गलती से खाया ज़हर, युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Sahibganj News: साहेबगंज के बरहरवा के तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के निमगाछी गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। मृतक की पहचान अनिल कुमार साहा के रूप में हुई है।

मानसिक रूप से था अस्वस्थ

मृतक के भाई गणेश साहा ने बताया कि अनिल पिछले आठ-नौ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था।

सुबह अनिल ने गलती से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल राजमहल में भर्ती कराया।

रास्ते में तोड़ा दम

डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए अनिल को बेहतर इलाज के लिए साहेबगंज रेफर कर दिया।

एंबुलेंस से ले जाते समय मंगलहाट के पास युवक की मौत हो गई। इसके बाद शव को वापस अनुमंडल अस्पताल लाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना के एसआई शंभू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article