Sainik Bazaar shopkeepers association will present their problems before the Governor : राजधानी रांची के चर्च रोड स्थित सैनिक बाजार (Sainik Bazaar) के दुकानदार संघ ने बुधवार को बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ राज्यपाल (Governor ) संतोष गंगवार के समक्ष अपनी समस्याओं को रखेगी।
धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा एक साल पहले से दुकानों के एग्रीमेंट का नवीनीकरण नहीं हुआ और 700 से 800 फीसदी भाड़ा बढ़ा दिया गया। वहीं, लीज अवधि भी घटा देने के मुद्दे को उठाया गया। इन सभी समस्याओं को Governor संतोष गंगवार के समक्ष रखने का फैसला लिया गया है।