Sand mafia stirred up due to Torpa CO’s action : बालू के अवैध उत्खनन (Illegal Mining) और परिवहन के खिलाफ तोरपा की अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा (CO Pooja Binha) द्वारा की जा रही कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आाार पर अंचलाधिकारी ने सोमवार को तोरपा प्रखंड की ओकड़ा पंचायत के सारीदकेल गांव के पास छापामारी कर अवैध रूप भंडारण कर रखे गये 15 हजार घनफीट बालू कों जब्त कर लिया।
CO को गुप्त सूचना मिली थी कि सारीदकेल गांव में बालू माफिया द्वारा बालू का अवैध भंडारण कर रखा गया है। सूचना पर CO ने छपामारी कर भंडारण किया हुआ बालू को जब्त किया। मौके पर प्रमुख, उप प्रमुख संतोष कर, तोरपा थाना के ASI मोहन ठाकुर आदि मौजूद थे।
बालू के अवैध धंधे कों रोकने के लिए ग्रमीणों की बैठक
बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण रोकने को लेकर सोमवार को ओकड़ा पंचायत भवन में विभिन्न गांवों के लोगों की बैठक हुई।
बैठक में CO पूजा बिन्हा ने कहा कि ग्रामसभा बालू का अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण रोकने के लिए आगे आये, प्रशासन उन्हें मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की सूचना प्रशासन को दें, तुरंत कार्रवाई होगी। बैठक में प्रमुख सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर ने कहा कि बालू के उत्खनन (Excavation) से कई निदयों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ग्रामसभा को इसको लेकर ठोस कदम उठाना होगा।