Sand will not Rise From the Rivers of Ranchi: रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा ने एक आदेश जारी कर जिले की नदियों से बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) और पूर्वी जोन बेंच द्वारा पारित आदेश के साथ साथ भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के Sustainable Sand Mining Management Guideline के तहत यह आदेश जारी किया गया है।
सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि 10 जून 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक जिले की किसी भी नदी के घाटों से किसी भी तरह का बालू उठाव नहीं होगा।
यदि कोई भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर कानून कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही DC ने जिला खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों, जिले के सभी अंचलाधिकारी सहित विभिन्न स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस पर विशेष ध्यान रखें, ताकि खनिज संपदा (Mineral Wealth) की रक्षा की जा सके।