Sanjay Seth took stock of the Contaminated Bada Pond : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के संजय सेठ (Sanjay Seth) ने स्वामी विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) का जायजा लिया।
तालाब की बद्तर स्थिति को देखते हुए संजय सेठ ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) से इसकी साफ-सफाई पर चर्चा किया।
इस दौरान संसाद संजय सेठ ने कहा कि आसपास आवरण स्वच्छ रहे, इसके लिए बड़ा तालाब का साफ रहना आवश्यक है। सफाई के लिए 8 करोड़ की लागत वाले Dozer Machine की आवश्यकता है।
उन्होंने कोल इंडिया के चेयरमैन से इसके लिए बात की है। चेयरमैन श्री पी०एम० प्रसाद ने CSR से तत्काल इस मशीन की खरीद हेतु सहमति प्रदान की। बहुत जल्द बड़ा तालाब साफ और स्वच्छ होगा। यह क्षेत्र प्रदूषणमुक्त भी होगा।
गौरतलब है कि राजधानी रांची की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला बड़ा तालाब इस वक्त पूरी तरह से दूषित और बेहद ही बदबूदार हो चुका है। वहां से गुजर रहे लोगों को गंदी बदबू के कारण काफी परेशानी हो रही है।