सोमवार से चलेगी सांतरागाछी-आनन्द विहार स्पेशल

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: सांतरागाछी से टाटानगर और गोमो आनन्द विहार जानेवाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जून से चलेगी।

सांतरागाछी से 14 से 28 जून तक हर सोमवार तथा आनंद विहार से 15 से 29 जून तक हर मंगलवार को चलेगी।

रेलवे ने इस ट्रेन का नंबर और टाइम टेबल बदल दिया है।

ठहराव में भी फेरबदल किए गए हैं। स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन खानूडीह में नहीं रुकेगी।

इस ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, गोमो, गया, पीडीडीयू, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ में होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article