झारखंड

विश्व पर्यावरण दिवस पर BIT मेसरा लालपुर में हुआ पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर BIT मेसरा लालपुर केंद्र में बुधवार को पौधरोपण किया गया।

Saplings Planted in BIT Mesra Lalpur: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर BIT मेसरा लालपुर केंद्र में बुधवार को पौधरोपण किया गया।

इस दौरान गुलमोहर के विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। केन्द्र की निदेशक डॉ. वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि हर मनुष्य यदि अपने जीवनकाल में एक पौधा लगाए तो धरा की सुंदरता और बढ़ जाएगी। अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं।

डॉ. प्रणव कुमार ने पौधरोपण (Plantation) करने और उनको संरक्षण देने की बात कही। उन्होंने इस दिवस की महता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में डॉ संदीप नाथ शाहदेव, डॉ विनोद कुमार शर्मास डॉ अमृता सरकारस डॉ मानशी गुप्ता, सुभाशीष रॉय, मनोज कुमार, अनामिका कुमारी, सरिता तिग्गा, मिनी दुबे, ऐलिस टोप्पो, सोनी कुमारी, अजय कुमार, बासुदेव सिंह, डॉ महुवा बनर्जी, राणा प्रताप मिश्रा और बिनोद कुमार उपस्थित थे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker