Innocent died by drowning in Dobha in Koderma : कोडरमा जिले के सतगावां थाना (Satgawan Police station) क्षेत्र के कटैया पंचायत के चुआंपहरी गांव में शनिवार को तीज पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत (Death) तालाब में डूबने से हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान सिकंदर तुरी की 6 वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है।
बच्ची तीज पर्व के बाद गौरा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन को लेकर गांव के ही बगल डोभा में विसर्जन के लिए मां सुशीला देवी व अन्य महिलाओं के साथ गई थी। इसी दौरान बच्ची पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गयी लेकिन वहां मौजूद बच्ची की मां व अन्य महिलाओं को इसकी भनक तक भी नहीं लगी।
जब मूर्ति विसर्जन (Immersion) करने के बाद बच्ची की मां घर पहुंची और उसे खोजने लगी। वह डोभा की ओर गयी तो चीख पुकार मचाने लगी। गांव के ही लोगों की मदद से बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी।