Scorpio Stolen near MLA Neera Yadav’s Residence: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह रोड (Giridih Road) स्थित विधायक डॉ. नीरा यादव के आवास के समीप से सोमवार की रात एक Scorpio की चोरी कर ली गई।
स्कॉर्पियो के मालिक जलवाबाद निवासी मोहम्मद शाहबाज आलम ने मंगलवार को थाने में चोरी का आवेदन दिया है।
पीड़ित ने कहा है कि सोमवार को उनका ड्राइवर बंटी कुमार पासवान उनके Scorpio संख्या (JH 12 L 5248) को अपने घर के बाहर खड़ी कर रात्रि विश्राम कर रहा था।
इसी दौरान रात करीब दो बजे स्कॉर्पियो की चोरी कर ली गई। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर जब GPS से लोकेशन ट्रैक किया तो बरही तक स्कॉर्पियो का लोकेशन मिला। यहां अपराधियों ने गाड़ी से GPS को खोल कर फेंक दिया।
रात के करीब दो बजे बरही टोल प्लाजा से स्कॉर्पियो के गुजरने की रिकॉर्डिंग CCTV में कैद हुई है। फिलहाल Koderma Police वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।