गढ़वा में थाना प्रभारी से हाथापाई, आरोपी को भेजा गया जेल

गढ़वा जिले के बरडीहा थाना (Bardiha police station) परिसर में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव के साथ हाथापाई और कॉलर पकड़ने के आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

Digital Desk
2 Min Read

Scuffle with Police station Incharge in Garhwa : गढ़वा जिले के बरडीहा थाना (Bardiha police station) परिसर में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव के साथ हाथापाई और कॉलर पकड़ने के आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

मामला सोमवार का है जब संजय यादव के भाई धनंजय यादव ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी रीना देवी (35 वर्ष) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और जांच के लिए टीम को घटनास्थल पर भेजा, लेकिन धनंजय पुलिस को देखते ही फरार हो गया।

इसके बाद संजय यादव थाने पहुंचा और धनंजय की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि धनंजय पुलिस की मौजूदगी से डर कर भाग रहा था, इसलिए उसे रात को पकड़ने का निर्णय लिया गया।

इस पर संजय नाराज हो गया और उसने थाना प्रभारी से उलझते हुए हाथापाई शुरू कर दी। संजय ने थाना प्रभारी की वर्दी पर भी हाथ डाला, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए।

संजय यादव को उसके व्यवहार के कारण तुरंत हिरासत में लिया गया और प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, संजय यादव को ऐसा आभास हुआ कि पुलिस धनंजय को बचाने में लगी है। इसी वजह से उसने थाना प्रभारी के कॉलर को पकड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article