पाकुड़: सिविल एसडीओ प्रभात कुमार ने मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के मानसिंगपुर पत्थर खनन क्षेत्र में औचक छापेमारी कर चार क्रशर को सील कर दिया दिया।
इनके दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सील क्रशर में से इशहाक शेख के दो तथा नूरजमाल व जियाउल शेख के एक-एक क्रशर शामिल हैं।
साथ ही उन्होंने नूरजमाल द्वारा अवैध ढंग से संचालित पत्थर खदान की की मापी का निर्देश मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी को दिया।
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने देखा कि पत्थर माफियाओं द्वारा गाँव के निकट बनी नहर में स्टोन डस्ट भरा जा रहा है।
ताकि उनके पत्थर उत्पाद की ढुलाई में लगे वाहन आसानी से आवागमन कर सकें।उन्होंने नहर को अवरुद्ध करने को गैर कानूनी बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।