दुमका: कोविड-19 के नियमों को पालन को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के दुधानी, टीन बाजार चौक और मारवाड़ी चौक के समीप पांच दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील किया गया।
कार्रवाई के तहत क्राउंड स्टोरेज, मनीष स्टोरेज, स्टीकर हाउस, रूद्रा गलासेज ओर रोशनी इलेक्टॉनिकस दुकान को 15 दिनों तक के लिए सील किया गया।
यह कार्रवाई समाजिक दूरी का पालन नहीं करने और बगैर मास्क के दुकानदारी करने को लेकर हुई।
एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि अनलॉक-01 को लेकर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रतिष्ठानो में सामाजिक दूरी का पालन और मास्क इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं, कोविड-19 के नियमो के अनदेखी पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले और मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वाले पांच दुकानों को 15 दिनों के लिए सील किया गया।
आगे भी समय-समय पर कार्रवाई जारी रहेगी। चेतावनी देते हुए कहा कि नियमो का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ सख्ती से पालन कराने को आवश्यकता पड़ी तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी।