लापता ट्रेनी विमान की तलाश तेज, NDRF की टीम चांडिल डैम पहुंची

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान भरने के 20 मिनट मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश तेज कर दी गई है। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम (Chandil Dam) में NDRF की टीम उस विमान की खोज कर रही है।

Digital Desk
3 Min Read

NDRF Team reaches Chandil Dam : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान भरने के 20 मिनट मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश तेज कर दी गई है। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम (Chandil Dam) में NDRF की टीम उस विमान की खोज कर रही है।

एक स्थानीय युवक द्वारा ट्रेनी विमान के चांडिल डैम में गिरने की बात बताए जाने के आधार पर जिला प्रशासन ने NDRF की टीम को उसे ढूंढने के लिए बुलाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह चांडिल के कोयलागढ़ क्षेत्र के पास डैम में विमान के गिरने का लोकेशन मिला है। इसलिए सुबह ही NDRF की टीम भी चांडिल डैम पहुंची है। उसके साथ एसडीओ शुभ्रा रानी के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी चांडिल डैम और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद हैं। बीते मंगलवार को यहां विभिन्न गांव के लोगों द्वारा विमान को गिरते देखने की जानकारी दी गयी थी। स्थानीय लोग मैगनेट के सहारे विमान को पानी में खोज चुके हैं।

इससे पूर्व मंगलवार को इस विमान ने मंगलवार को दिन के 11:00 बजे सोनारी एअरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके ठीक 20 मिनट बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC ) से संपर्क टूट गया। एअरपोर्ट ऑथिरिटी ने इसका अंतिम लोकेशन सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह इलाके में बताया था। दिनभर प्रशिक्षु विमान के पटमदा थाना क्षेत्र के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो जाने की सूचना उड़ती रही।

इस बीच देर शाम सूचना मिली कि रुसू माझी और तपन माझी नामक दो लोगों ने नीमडीह के पियालडीह, कैलागढ़ शिव मंदिर के पास विमान को चांडिल डैम में डूबते हुए देखा है। विमान में एक पायलट समेत एक प्रशिक्षु पायलट भी सवार था, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन विमान को दिनभर तलाश करती रही। वह विमान Alchemist Aviation का है, जिसका मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल बताए जाते हैं। उन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था। फिलहाल, जिला प्रशासन की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Share This Article