CM Hemant Soren Security will increase : झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की घोषणा चंद दिनों में होने वाली है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि चुनाव के दौरान CM Hemant Soren की सुरक्षा (Security) और बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस मुख्यालय ने तमाम परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर झारखंड पुलिस मुख्यालय सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला किया है।
सभी जिलों के SP को विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा सुदृढ़ करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक रिपोर्ट झारखंड के मुख्य सचिव और DGP को भेजी है।
VIP सिक्योरिटी लिस्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव के दौरान जिन लोगों की सुरक्षा सुदृढ़ की जानी है, उनमें PM Narendra Modi और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पक्ष-विपक्ष के 10 नेताओं के नाम शामिल हैं।
इन्हें चुनाव के दौरान विशेष और व्यापक सुरक्षा सिर्फ Jharkhand में ही मिलेगी।
रिपोर्ट में सुरक्षा को लेकर किये जानेवाले इंतजाम और कार्यक्रमों के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया है।