धनबाद: कोरोना संक्रमण से धनबाद के अधिवक्ताओं को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सोमवार को बार लाइब्रेरी परिसर में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां टीका के प्रति अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कोवैक्सीन का टीका लिया।
धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय ने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों में कोर्ट में फिजिकल न्यायिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
उन्होंने बताया कि कोविड से कई वकीलों की मौत हो चुकी है पर आगे इस संक्रमण से किसी अधिवक्ता की जान न जाए, वो सुरक्षित रहे इसी को ध्यान में रखते हुए आज टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज 45+ वालों को टीका लगाया जा रहा है, वहीं कल यानि मंगलवार को 18+ वाले युवा वकीलों को टीका लगाया जाएगा।