BJP के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर

News Update
1 Min Read
#image_title

Kadiya Munda referred to Delhi AIIMS: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा (Kadiya Munda) को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया। इस दौरान उनके साथ उनके परिजन और मेडिका अस्पताल के एक चिकित्सक भी मौजूद थे।

मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओरांव (Juel Oraon) ने रांची के मेडिका अस्पताल में कड़िया मुंडा से मुलाकात की थी।

उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जुएल ओरांव ने बेहतर इलाज के लिए कड़िया मुंडा को दिल्ली के AIIMS भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की।

Share This Article