जमीन ब्रोकर की धारदार हथियार से हत्या, गांव के ही युवकों पर…

Central Desk
2 Min Read

Seraikela Murder: लालू प्रधान का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद (Controversy) चल रहा था। इसी विवाद के कारण उसकी हत्या कर दी गयी है।

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबासा फाटक के समीप शिवनाथ प्रधान उर्फ लालू प्रधान (30 वर्ष) की धारदार हथियार से वार कर हत्या (Murder) कर दी गयी। गांव के ही दो युवकों पर हत्या की आशंका जतायी गयी है।

फरार हैं दोनों आरोपी

परिजनों ने बताया कि मृतक लालू प्रधान जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था। इसको लेकर अरविंद और शशि नामक जमीन कारोबारी के साथ उसका विवाद चल रहा था। रविवार की देर रात दोनों युवकों ने लालू को बातचीत के लिए बुलाया था।

लालू के वहां पहुंचते ही दोनों युवकों द्वारा तलवार और टांगी से उस पर वार कर दिया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद Arvind और शशि मौके से फरार हो गए।

सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर रायबासा फाटक के समीप लोगों की भीड़ लग गई। इसमें शव (Dead Body) की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी। घटना में परिजनों ने गांव के ही अरविन्द और शशि नामक दो युवकों पर हत्या करने का संदेह जताया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरायकेला खरसावां (Seraikela Kharsawan) के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।

परिजनों ने उसी गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। मृतक गम्हरिया के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था।

Share This Article