झारखंड

ब्राउन शुगर के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

Two women Smugglers Arrested with Brown Sugar: Seraikela Police ने आदित्यपुर एच रोड स्थित मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर निशा खान उर्फ निशा खातून और रुखसार खान उर्फ आदरमनी को बाउन शुगर की 215 पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली थाना (Kapali Police station) क्षेत्र की आरोपी निशा खान उर्फ निशा खातून आदित्यपुर आई हुई है।

इसके बाद एक टीम बना कर छापामारी की गई। निशा खान को 113 पुड़िया व रुखसार खान को 102 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया गया। रुखसार खान आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker