Seraikela SP Manish Toppo transferred : सरायकेला SP मनीष टोप्पो का सरकार ने तबादला कर दिया है। उनकी जगह जमशेदपुर सिटी SP मुकेश लुनायत को सरायकेला (Seraikela) का नया SP बनाया गया है।
इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की देर शाम जारी कर दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले मनीष टोप्पो (Manish Toppo) को सरायकेला का एसपी बनाया गया था।