सरायकेला की मंजूलता ने की आत्महत्या, TCS कंपनी में करती थी काम

Central Desk
1 Min Read

Seraikela’s Manjulata Committed suicide : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना (Adityapur Police station) अंतर्गत मांझी टोला, त्रिपुरारी कॉलोनी मार्ग संख्या एक निवासी मंजूलता मिश्रा (26) ने बीते बुधवार की देर रात काम की दबाव में आकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली।

घटना की सूचना पर गुरुवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि वह भुवनेश्वर में TCS कंपनी में काम करती थी।

फिलहाल वह Work From Home कर रही थी। मंजूलता ने इंजीनियरिंग के बाद TCS कंपनी में ज्वाइन किया था। मृतिका मंजू के परिजनों के अनुसार मंजू पर काम का काफी दबाव था।

इस कारण से वह पिछले कई दिनों से तनाव में रह रही थी और काफी परेशान रहा करती थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article