Seven Girls of Khunti were Rescued: DC और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एक संयुक्त विशेष टीम द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि राज्यों में सत्यापन एवं छापामारी अभियान (Raid campaign) चलाकर मानव तस्करी की शिकार हुई जिले की सात बच्चियों का Rescue किया गया।
बरामद की गई बच्चियों में छह नाबालिग हैं।
सभी बच्चियां एक से तीन वर्षों से लापता थीं। बरामद बच्चियों में जिले की मुरहू थाना क्षेत्र की दो, सायको थाना क्षेत्र की दो तथा रनिया थाना क्षेत्र की तीन बच्चियां शामिल हैं। इनमें पांच बच्चियों को दिल्ली, एक बच्ची को उत्तर प्रदेश तथा एक बच्ची को गुरुग्राम हरियाणा से बरामद किया गया है।
बरामद सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत कर उनका बयान दर्ज कराया गया। सभी बच्चियों को खूंटी लाने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी खूंटी SP द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई।
बताया गया कि मुख्यालय DSP खूंटी के निगरानी में एएचटीयू थाना खूंटी के लंबित निष्पादित कांडों के लापता बच्चे-बच्चियों की बरामदगी के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गठित टीम लगातार 16 दिनों तक उक्त राज्यों में संबंधित पुलिस टीम के सहयोग से सत्यापन एवं छापामारी कर मानव तस्करी का शिकार हुई सात बच्चियों को बरामद कर लिया। सूत्रों के अनुसार मानव तस्कर इन बच्चियों को सब्जबाग दिखाकर दिल्ली ले गए थे और विभिन्न एजेंसियों के जरिए बड़े-बड़े घरों में उन्हें बेच दिया था।
बच्चियों से घर में नौकरानी की तरह काम कराया जाता था, लेकिन काम के बदले उचित पैसे नहीं दिए जाते थे। बताया गया कि जल्द ही सभी बच्चियों को खूंटी लाकर बाल कल्याण समिति खूंटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बच्चियों की खूंटी में चिकित्सकीय जांच कराकर उन्हें सहयोग विलेज खूंटी में रखा जाएगा। विभिन्न संस्थाओं और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से इन बच्चियों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। तत्पश्चात उन्हें उनके माता-पिता को सुपुर्द किया जाएगा।