Seven Vehicles Loaded with sand seized in Koderma: कोडरमा के जयनगर प्रखंड (Jayanagar Block) में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गौतम कुमार, थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान एवं सअनि आशीष कुमार हांसदा तथा जिला से आए सशस्त्र बल के साथ अवैध बालू खनन को लेकर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी में हीरोडीह से गम्हरबाद जाने वाली सड़क पर गैडे फैक्टरी ग्राम गम्हरबाद थाना (Gamharabad Police Station) जयनगर के पास से बालू खनिज लदे दो Tractor एवं एक शक्तिमान को चालक छोड़कर फरार हो गए। वाहनों को जब्त कर लिया गया।
ग्राम पातिसाले से बदुलिया जाने वाली पक्की सड़क ग्राम चदरा पिपराडीह के पास भी बालू लदे चार ट्रैक्टर के चालक भी भागने की कोशिश करन लेगे, जिसमें एक चालक भागने में सफल रहा जबकि तीन चालकों को पुलिस बल ने पकड़ लिया। पकड़े गए वाहनों और चालकों को थाना को सुपुर्द करते हुए FIR दर्ज की गई।