Sex racket exposed in Hotel Maurya, Ranchi : रांची के अरगोड़ा थाना (Argora Police station) क्षेत्र के होटल मौर्या में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। रांची पुलिस ने 5 लड़कियों और 2 युवकों सहित 7 को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर हटिया DSP पीके मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। हटिया DSP पीके मिश्रा ने बुधवार को बताया कि देह व्यापार की सूचना पर होटल मौर्या (Hotel Maurya) में छापेमारी की गई, जिसमें आपत्तिजनक हालत में पांच लड़कियां और दो लड़के पकड़े गए है।
सभी से पूछताछ की जा रही है। कुछ दिनों पहले भी इस होटल में छापेमारी की गई थी उस दौरान भी दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था।