Sex Racket : हजारीबाग (Hazaribagh) के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चानो स्थित होटल ‘द किंग रिसोर्ट’ (The King Resort) में पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर Sex Racket का पर्दाफाश किया है।
इस कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है, जिनमें चार युवक और तीन युवतियां शामिल हैं।
इनमें भुरकुंडा के सोहेल खान, सौंदाडीह के गौतम कुमार, बरही के विक्की सिंह और चौपारण के बंदगावां के त्रिभुवन प्रसाद के साथ तीन युवतियां शामिल हैं।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और रैकेट के अन्य सदस्यों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए हैं। जिनमें बीयर की बोतलें, सिगरेट, फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन और एक कार शामिल है।
दूसरे राज्यों से लड़कियां लाते थे दलाल
इस संबंध में सदर SDPO अमित आनंद ने बताया कि होटल में देह व्यापार की गुप्त सूचना मिलने के बाद SP अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया और होटल द किंग रिसोर्ट में छापेमारी की गई।
इस कारवाई के दौरान यह भी सामने आया कि दलाल दूसरे राज्यों की लड़कियों को पैसे का लालच देकर यहां लाते थे।