झारखंड : पहले यौन शोषण, जेल जाने पर की शादी और अब 25 लाख रुपए दहेज के लिए कर रहा प्रताड़ित

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: बाघमारा हरना की एक महिला के साथ पहले यौन शोषण, जेल जाने पर शादी और अब 25 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है।

महिला ने सिटी सेंटर के रहने वाले अपने पति शुभम गाेयल समेत ससुराल के प्रदीप गाेयल, सुषमा गाेयल, सुंदर गाेयल एवं डीएन डोकानिया के खिलाफ 25 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आराेप लगाया है।

शिकायत पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्या है मामला

महिला ने कहा है कि शुभम ने शादी का झांसा देकर याैन शाेषण किया। इससे पहले भी सदर थाने में शुभम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें वह जेल गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुभम के माता-पिता उसे जेल से बाहर निकालने के लिए शादी को राजी हो गए।

नोट : हमारे WHATSAPP NEWS GROUP से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ सकते हैं 👇

https://chat.whatsapp.com/KXMtxrpcxPVGW5YSUQgNIj

https://chat.whatsapp.com/CuXnaS2wBqc7CEEheGFGxH

https://chat.whatsapp.com/GtzOw747Cxb6PpkgIj4jFp

https://chat.whatsapp.com/FJIvjMU8xRy72tHyi9s4pN

https://chat.whatsapp.com/GpawLU3suJ8JkkIQ2gGgpg

https://chat.whatsapp.com/GpawLU3suJ8JkkIQ2gGgpg

https://chat.whatsapp.com/GTrUVM0GSxl5JBDwjVKufl

इसके बाद उसे प्राॅविजनल बेल दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद 31 जनवरी 2021 काे काेर्ट मैरिज किया। लेकिन अब वह उसे रखने से इनकार कर रहा है।

आत्महत्या को उकसाया

महिला ने आराेप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद शुभम व उसके परिवार वालाें ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

शुभम उसे पत्नी मानने से इनकार कर दिया। उसके घर गई ताे उसे घर में घुसने नहीं दिया।

शुभम की मां 25 लाख रुपए व पिता के नाम नालंदा काॅटेज स्थित फ्लैट उसके नाम करने का दबाव बनाने लगी।

महिला ने कहा कि शुभम मारपीट करने के अलावा बेल्ट से उसका गला घाेंटने लगा।

आत्महत्या करने के लिए उकसाता रहता था। तंग हाेकर वह फिर से पुलिस को शिकायत की।

Share This Article