देर रात दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Central Desk
1 Min Read

Jamtara Murder Case : जामताड़ा (Jamtara) जिले के मिहिजाम थानांतर्गत शास्त्रीनगर में रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई।

मृतक युवक की पहचान दूध कारोबारी नंदा यादव के रूप में हुई है। नंदा यादव को अपराधियों ने दो गोली मारकर मौत के घाट सुला दिया। वह मूल रूप से बिहार के जमुई जिले का रहने वाला था।

सोमवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी गई।

घर के बाहर सोया था युवक

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नंदा यादव खुले स्थान पर सो रहा था। अपने मवेशियों की रखवाली करने के लिए वह बाहर खुली जगह पर ही सोता था। उसके परिजन जब सोमवार सुबह उसे उठाने गये, तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा हुआ है।

इसके बाद घटना की सूचना Police को दी गई। हालांकि फिलहाल घटना के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article