बाबा आम्रेश्वर धाम में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

पवित्र सावन महीने की पहली सोमवारी को खूंटी (Khunti) जिले के ऐतिहासिक बाबा आम्रेश्वरधाम सहित सभी मंदिर शिवमय हो गये। बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया।

Central Desk
1 Min Read

Shiva Devotees Performed Jalabhishek : पवित्र सावन महीने की पहली सोमवारी को खूंटी (Khunti) जिले के ऐतिहासिक बाबा आम्रेश्वरधाम सहित सभी मंदिर शिवमय हो गये। बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया।

भक्तों को सुरक्षा देने और उनके सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों-कर्मियों के अलावा महिला पुलिस की तैनाती की गई है।

समिति के एक सौ स्वयंसेवकों के अलावा NCC के छात्र भी लगातार सेवा दे रहे हैं। धाम परिसर में 24 घंटे Doctor और चिकित्साकर्मी तैनात हैं। जिले के वरीय अधिकारी लगातार धाम परिसर में नजर बनाये हुए हैं।

Share This Article