खूंटी: स्थानीय भगत सिंह चौक के समीप डाक बंगला रोड पर एक गुमटी में संचालित बुक बाइंडिंग की दुकान में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
गुमटी में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुमटी के समीप कचरे में लगाई गई आग फैलकर गुमटी तक पहुंच गई, जिससे गुमटी में आग लग गई।
दुकान के संचालक कार्तिक राम ने बताया कि मंगलवार को मासिक बंदी के कारण वह सुबह दुकान खोलने नहीं आया था।
पूर्वाह्न लगभग 11 बजे आसपास के लोगों से गुमटी में आग लगने की सूचना मिलने पर वह जब तक वहां पहुंचा, तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाया गया।
उसने बताया कि अगलगी की इस घटना में लगभग 75 हजार की संपत्ति जलकर खाक हो गई।