झारखंड में दुकानदार भुखमरी के कगार पर, CM हेमंत सोरेन के नाम लिखा पत्र

Digital News
2 Min Read

धनबाद: आवश्यक सेवा से जुड़ी सामग्रियों की दुकानों की तर्ज पर समान अवधि में अन्य सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को हीरापुर के व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा।

व्यवसायियों ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को कहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि लंबी खिंचे जाने से तमाम दुकानदार कपड़ा, जूता-चप्पल, बर्तन, श्रृंगार, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक आदि जैसे सभी प्रकार के दुकानदार आज भुखमरी के कगार पर आ गए है।

तंगहाली से निपटने हेतु आजीविका चलना जरूरी है और यह दुकानों के संचालन से ही मुमकिन है। सभी की रोजी रोटी दुकानों के संचालन से ही चलता है।

उन्होंने कहा है कि आवश्यक सामग्री की दुकान जिस प्रकार एक निश्चित समय अवधि तक चल रही है, शेष दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिले, जिससे कि जीवन सामान्य तरह से चल सके। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुकानें किराये पर है।

किराया के अलावा बिजली बिल तथा दुकानों से जुड़े कर्मियों का वेतन देना मुश्किल पड़ रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुकाने पूर्व की भांति चलेंगी तभी व्यवसायियों की आर्थिक संकट का समाधान मुमकिन है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी व्यवसायी कोविड-19 के गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करेंगे। यह भी हम सुनिश्चित करते हैं।

सरकार से उम्मीद है कि सरकार व्यवसायियों के प्रति सकारात्मक विचार करेगी।

Share This Article