मेदिनीनगर: सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह गुरुवार की देर शाम सतबरवा बाजार पहुंचे। उन्होंने बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद खु्ले दुकानों के संचालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे हुए दुकानों को सील किया। साथ ही जुर्माना वसुला गया।
उन्होंने सुशीला देवी के कपड़ा दुकान को सील कर दिया। वहीं, दंडाधिकारी द्वारा फाइन काटते हुए जुर्माना की वसूली की गई।
किराना दुकान से 500 रुपये, मोबाइल दुकान से 1000, कपड़ा दुकान से 2000, श्रीनगर स्टोर से 1000, बाइक दुकानदार से 500 रुपये की वसूली की।
एसडीओ ने सभी दुकानदारों को संक्रमण के इस दौर में व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए प्रतिबंधित दुकानें नहीं खोलने, संक्रमण से खुद को बचाने एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने की अपील की।
उन्होंने बिना ई-पास एवं अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।