Shravani Mela Special Train : 22 जुलाई यानि सोमवार से सावन (Sawan) के पावन महीने की शुरुआत हो रही है।
हर साल की तरह इस बार भी श्रावणी मेले (Shravani Mela) के अवसर पर रेलवे (railway) की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर-देवघर और पटना-आसनसोल के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Shravani Mela Special Train) का परिचालन किया जायेगा।
रेलवे 22 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन आसनसोल-पटना (Asansol-Patna) श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की समय सारणी
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन हर सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16:50 बजे खुलेगी। जो 18:34 बजे जसीडीह (Jasidih) सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23:55 बजे तक पटना पहुंचेगी।
वहीं यह ट्रेन वापसी में पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल मंगलवार एवं गुरुवार को पटना से 01:15 बजे खुलेगी जो 06:20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
देवघर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
20 जुलाई से 20 अगस्त तक गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन गोरखपुर (Deoghar – Gorakhpur Special train) से रात में 8 बजे खुलेगी जो अगले दिन 13:15 बजे देवघर पहुंचेगी।
वहीं वापसी में देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन देवघर (Deoghar) से 14:00 बजे खुलेगी जो अगले दिन 03:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।