Gumla Thieves Theft Jewelery worth Rs 2 lakh : गुमला (Gumla ) सदर थाना क्षेत्र के सिलाफारी गांव (Silafari Village) के रामवरण साहू के घर का ताला तोड़कर कर चोर लगभग 2 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
रामवरण ने गुमला थाना में मामले की प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। थाना में दिए गए आवेदन में रामवरण ने कहा है कि उसका नया मकान सिलाफारी स्थित पेट्रोल पंप के समीप है।
18 मई को वे सिलाफारी गांव स्थित पुराने घर में था, और नए घर में ताला लगा हुआ था। लेकिन जब सुबह वो वापस नए घर आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है।
इसके बाद जब अंदर जाकर देखा ,तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखे कुछ सोने व चांदी के जेवरात गायब थे।