शिक्षा के मंदिर में मानवता शर्मसार!, नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Gangrape with Minor : सिमडेगा (Simdega) के कोलेबिरा में नाबालिग (Minor) के साथ गैंगरेप (Gang Rape) मामले में तीन आरोपियों को कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर सोमवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में अंकित सिंह, रवि गोप और जितेंद्र महतो शामिल हैं। उनके पास से एक स्कूटी, चार मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त किए गए हैं।

तीनों आरोपियों पर POCSO Act के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, नाबालिग शनिवार की शाम बाजार से लौट रही थी। इसी क्रम में तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक में बैठाए और अर्धनिर्मित स्कूल भवन में ले गए।

वहां हत्या की धमकी देते हुए तीनों युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रविवार की सुबह तीनों युवकों ने नाबालिग से 50 हजार रुपए भी मांगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

नाबालिग के इनकार करने पर युवक उसे बाइक से एक पुलिया के पास उतारकर फरार हो गए।

वहां से नाबालिग घर पहुंची और घटना की सारी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन थाना पहुंचे, जहां पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी।

Share This Article