सिमडेगा: जलडेगा लोंबोई में मंगलवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में महिलाओं तथा ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। दो घंटे से अधिक समय तक प्रखंड प्रशासन तथा पुलिस को घेरे रखा तथा उन्हें धूप में खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार लोंबोई में साप्ताहिक बाजार लगा था।
प्रखंड प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए तथा सरकार द्वारा जारी निर्देशों को पालन कराने के लिये दो बजे बाजार पहुंच कर सभी को दुकान बंद करने का निर्देश दिया।
पर प्रशासन के बातों को नजरंदाज करने पर पुलिस प्रशासन ने एक व्यापारी का तोल माप करने के मशीन जब्त कर लिया।
मशीन जब्त करने की खबर के बाद सैंकडों ग्रामीण महिला पुरुष भड़क गए तथा सीओ खगेन महतो के साथ पुलिस प्रशासन के लोगों को घेर लिया। सभी अधिकारी व पुलिस के जवानों को धूप में लभग दो घंटे तक खड़ा रखा।
ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने कहा कि कोरोना बेकार की बात है। प्रशासन फालतू परेशान कर रहे हैं।
हम ग्रामीण न तो कोरोना वैक्सीन लेंगे और न ही कोरोना जांच करायेंगे। लोगों ने कहा कि हमें बाजार लगाने का छूट दिया जाए।
इसी बीच जलडेगा थाना प्रभारी फ़िलिप मिंज भी पहुंचे, जिसके बाद उन्हें भी लोगों के हुजूम ने सीओ, पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ मैदान धूप में ले गये।
लोगों ने कहा कि लोंबोई में बाजार लगाने की छूट सुबह से शाम चार बजे तक चाहिये. ग्रामीण इसे लिखित में मांग रहे थे।
लिखित थाना प्रभारी ने लोगों को सोशल डिस्टेसिंग तथा कोरोना नियमों के तहत बाजार लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।