हाइवा और डंपर के बीच जोरदार टक्कर, ड्राइवर फरार

Central Desk
1 Min Read

Simdega Road Accident : कंजोबा माइंस से एक डंफर बोल्डर लेकर पाकर टांड़ की तरफ जा रही थी तभी कोलेबिरा घाटी (Kolebira Valley) के फिकपानी के पास सिमडेगा (Simdega) से गुमला की तरफ जा रही हाइवा उससे टकरा गई।

कोलेबिरा घाटी में फिकपानी के पास हाइवा और डंपर आपस में टकरा गई। जिससे डंपर 10 फीट नीचे खाई में जा गिरा।

घटना में चालक महेंद्र महतो को कई जगह चोट लग गई। घटना के बाद हाइवा Driver भाग गया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए कोलेबिरा अस्पताल भेजा।

Share This Article