तीन दिन बाद BSF जवान का शव पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

Central Desk
1 Min Read

BSF Jawan’s Body Reached Village : जमशेदपुर (Jamshedpur ) जिले के सदर प्रखंड के सिंगरा गांव निवासी उपेंद्र शुक्ला के पुत्र BSF जवान अमित शुक्ला का शव तीन दिन बाद पैतृक गांव सिंगरा पहुंचा।

शव गांव पहुंचते ही अमित शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मंत्री KN त्रिपाठी सहित गांव के सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। पूरे गांव में शव पहुंचने पर माहौल काफी गमगीन हो गया। वहीं शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

BSF जवान अमित शुक्ला का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। BSF के जवानों ने जवान अमित शुक्ला को अंतिम सलामी दी। लोगों ने भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे जैसे नारे लगाये।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू काश्मीर में तैनात अमित शुक्ला तीन दिन पूर्व अपने चहेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे। तभी रास्ते में ही उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि कश्मीर के छिंदवाड़ा में एक साल पहले ही अमित शुक्ला की Posting हुई थी।

Share This Article