रैगिंग मामले में MGM थाने में दर्ज कराया गया सिन्हा, जूनियर छात्रों के साथ…

Central Desk
1 Min Read

Ragging case: मेडिकल के जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग के मामले में शनिवार को MGM थाना में पांच छात्रों के खिलाफ सनहा दर्ज करा दिया गया। रैगिंग (Ragging ) के मामले में साकची में रहने वाले पूर्व के इंटर्न छात्रों के नाम हैं।

कमेटी ने CCTV लगाने या ठीक कराने की भी बात कही है। प्राचार्य डॉ. केएन सिंह ने कहा कि रैगिंग की घटना की सूचना के बाद शुक्रवार को SDO और DSP की उपस्थिति में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को की गई।

MGM अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र कुमार ने साकची स्थित इंटर्न छात्रावास को खाली करने के लिए शनिवार को पत्र जारी कर दिया। यह पत्र छात्रावास (Hostel) के सभी चार वार्डन को भेजा गया है।

पत्र में कहा गया कि अवैध रूप से जो भी छात्रावास में रह रहे हैं, वे एक सप्ताह में खाली कर दें। अन्यथा प्रशासन द्वारा खाली कराया जाएगा। इस पत्र की कॉपी SDO और पुलिस प्रशासन, प्राचार्य आदि को भी भेज दी गई है।

Share This Article