Garhwa 4 arrested in Pipe Theft Case : गढ़वा (Garhwa) जिले के रंका थानांतर्गत सिरोइखुर्द और कटरा गांव (Katra village) में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत रखें पाइप की चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर सोमवार को जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी रंका थाना में SDPO रोहित रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब 1:30 बजे हुरदाग गांव में जलापूर्ति योजना के लिए रखे पाइप को चोरी करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि हुरदाग गांव में पाइप को एक ट्रक में Load किया जा रहा था। ट्रक में 34 Pipe Load किया जा रहा था। उसकी भनक स्टोर में तैनात कर्मचारी को लगी। उसके इसकी सूचना Police को दी। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।