Refuse to Take Sister Dead Body : राजधानी Ranchi के लालपुर (Lalpur) थाना क्षेत्र में वर्द्धमान कंपाउंड (Vardhman Compound) स्थित कैलाश इन होटल (Kailash Inn Hotel) में तीन दिन पहले जमशेदपुर (Jamshedpur) की जिस लड़की कमलजीत कौर ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी, उसकी बहन अन्नू कौर ने डेड बॉडी (Dead Body) लेने से इनकार कर दिया है।
रिश्ता होने की बात से भी इनकार
लालपुर थानेदार ने संपर्क किया तो उसने कमलजीत से अपना रिश्ता होने की बात से भी इनकार कर दिया।
उसने थानेदार से यह भी कह दिया कि पुलिस ही उसका अंतिम संस्कार कर दे।
मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में अन्नू ने पुलिस से बताया कि कमलजीत उसकी बहन नहीं है। वह उसके पड़ोस में रहती है।
पुलिस ने जब उसके माता-पिता के बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि कमलजीत के माता-पिता भी इस दुनिया में नहीं हैं।
थानेदार ने उसे रांची आने को कहा तो उसने खुद को भुवनेश्वर में होने की बात कही।
इस बात की जानकारी देते हुए लालपुर थानेदार ने बताया कि पुलिस ने अन्नू के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो उसमें अन्नू के जमशेदपुर के कदमा में होने की बात सामने आई।
पुलिस ने अपने सूत्रों से पता लगवाया तो अन्नू और कमलजीत के बीच बहन का रिश्ता होने की भी बात सामने आई है।
होटल के कमरे में आत्महत्या
बता दें कि शनिवार को कमलजीत ने होटल के कमरे में आत्महत्या (Suicide) की थी। लालपुर पुलिस को कमलजीत कौर के बैग से एक आधार कार्ड मिला था।
इसमें कमलजीत का पता जमशेदपुर के भुइयांडीह एग्रीको लिखा हुआ था। पुलिस की टीम जब उसके पते पर पहुंची तो यह जानकारी मिली कि कमलजीत का परिवार वहां किराए पर रहता था।
खोजबीन के बाद पुलिस को अन्नू का मोबाइल नंबर मिला। जानकारी मिली कि कमलजीत का परिवार कदमा में रहता है।