8 साल के बच्चे को अगवा कर मर्डर मामले में आरोपी के अरेस्ट को SIT गठित, अब…

कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद में गत सितंबर माह में 8 वर्षीय बालक अब्दुस समद (Abdus Samad) उर्फ अलसमद को अगवा कर निर्मम हत्या के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे रिजवान अहमद उर्फ सिंटू कसाई की गिरफ्तारी के लिए SP अनुदीप सिंह ने SDPO जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में SIT गठित किया है।

Central Desk
3 Min Read

SIT Formed to Arrest Accused in Murder case : कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद में गत सितंबर माह में 8 वर्षीय बालक अब्दुस समद (Abdus Samad) उर्फ अलसमद को अगवा कर निर्मम हत्या के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे रिजवान अहमद उर्फ सिंटू कसाई की गिरफ्तारी के लिए SP अनुदीप सिंह ने SDPO जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में SIT गठित किया है।

कांड में लंबित सभी करवाई को त्वरित गति से पूर्ण करने तथा अभियुक्त सिंटू कसाई को गिरफ्तार करने के मद्देनजर SIT टीम में कोडरमा थाना (Koderma Police station) प्रभारी सुजीत कुमार, SI नंद किशोर तिवारी, SI बमबम कुमार और टेक्निकल टीम को शामिल किया गया है।

फरार सिंटू कसाई के घर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के अंतर्गत उद्घोषण की तामिला 21 मार्च, 23 जुन और 1 जुलाई 2024 को कोडरमा पुलिस के द्वारा किया गया।

परंतु सिंटू कसाई न्यायालय में आत्मसर्पण (Surrender) नहीं करते हुए फरार चल रहा है। गत 14 सितंबर को मामा की दुश्मनी में जलवाबाद निवासी रिजवान अहमद उर्फ सिंटू कसाई के पुत्र अबुबसर उर्फ राहिल और इरशाद आलम के नाबालिग पुत्र के द्वारा आठ वर्षीय बालक अलसमद का अपहरण कर गला दबा कर निर्मम हत्या (Murder) कर शव को बंद घर में छुपा दिया था।

ततपश्चात बच्चे के शव को तीन दिनों के उपरांत पुलिस ने एक बंद घर से बरामद किया था।गिरफ्तार अभियुक्तों से टेक्निकल सेल ने जब अबूबसर उर्फ राहिल के पास से जब्त मोबाइल की गूगल और यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री खंगाली तो अभियुक्तों की मंशा स्पष्ट हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मासूम बच्चे की हत्या करने के कुछ दिन पहले ही दोनों ने यूट्यूब पर खूनी तस्वीर, किडनैपिंग CID , मनी गन, हाउ टू ब्लाक वाइस, किसी को Message करें और अपना नंबर न आए, किसी को फेक नंबर से कॉल कैसे करें, वाई टू सेकंड सिम नाट Savings Network, हत्या कर साक्ष्य कैसे छुपाएं जैसे सर्च किए थे।

वहीं कांड के अभियुक्त और उसके पिता रिजवान उर्फ सिंटू कसाई के जब्त मोबाइल में एक दर्जन के करीब ईमेल एकाउंट भी मिले हैं, जो फर्जी नामों के बने हैं और पिता पुत्र में घटना के दिन से शव मिलने तक कई बार बात हुई, जबकि दोनों का Location एक ही जगह है। पुलिस की अभियुक्तों से पूछताछ में सारे राजउगल दिए। सर्च हिस्ट्री में Murder से कुछ दिन पहले उसकी सुनियोजित तैयारी का पता चला।

Share This Article