SIT Action on Fake Withdrawal Case : झारखंड ऊर्जा विभाग से 100 करोड़ की फर्जी निकासी के मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई की है। ATS सपी ऋषभ झा के नेतृत्व में SIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए 37.18 लाख रूपया बरामद किया है।
इस मामले में Ranchi के ओबरिया रोड स्थित एकता नगर निवासी अवशेष लकड़ा को Arrest किया है। SIT की टीम ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक 1.23 करोड़ रुपये नकद और 16.70 लाख के गहने बरामद किए हैं।
इसके अलावा अब तक 350 विभिन्न बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDC) के नाम पर फर्जी खाता खोलकर उसमें 10.40 करोड़ ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था।
इसे लेकर धुर्वा थाना में गिरजा प्रसाद, आलोक कुमार और अमरजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज है।
वहीं तीन अक्टूबर को झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के जीएम फाइनेंस द्वारा 10.4 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा नौ करोड़ की धोखाधड़ी कर फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थी।
इसके बाद चार अक्टूबर को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड ने 40.5 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट ने 56.5 करोड़ की राशि का फर्जी अकाउंट से निकासी की शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराई थी।