मां-बेटे से लूटपाट करने वाले बदमाश धराएं

Central Desk
1 Min Read

Crook Arrest : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याण नगर निवासी सूरज दास और उनकी मां चंद्रिका दास से गुरुवार की रात स्लैग रोड (Slag Road) पर बदमाशों ने लूटपाट की।

घटना के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों से सीतारामडेरा पुलिस (Sitaramdera Police) पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटे ड्यूटी से घर लौट रहे थे इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों के साथ मरपीट भी की गयी।

Share This Article