Khunti Illegal Sand Mining : खूंटी जिले में अवैध बालू उत्खनन (Illegal Sand Mining) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को खनन विभाग ने अवैध बालू लदे छह हाइवा जब्त किए।
इस संबंध में खनन पदाधिकारी राम नरेश ने बताया कि अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने के लिए DCके निर्देशानुसार शनिवार को कर्रा व तोरपा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान (Raid operation) चलाया गया।
इस दौरान क्षेत्र के तोरपा-कर्रा मार्ग पर पोढ़ा गांव के समीप अवैध बालू (Illegal Sand) लदे छह हाइवा को अवैध बालू परिवहन करते पकड़ा गया।
जांच के बाद बालू से संबंधित कागजात नहीं होने पर सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। हालांकि इस दौरान सभी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।