Smuggler Arrested with Brown sugar in Sukhdevnagar : रांची के सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ तस्कर सित्ती राम को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
वह किशोरगंज का रहने वाला है। इसके पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने शुक्रवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर में रखकर ब्राउन शुगर बेच रहा है।
सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरगंज स्थित आवास में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 1.85 ग्राम Brown sugar (11 पुड़िया )बरामद किया गया।