मेदिनीनगर: ज़िले के एसपी संजीव कुमार ने शुक्रवार को छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय को निलंबित कर दिया गया है।ऋषिकेश राय के स्थान पर शेखर कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस लाइन बनाया गया है।
एसपी संजीव कुमार ने जारी आदेश के अनुसार साहिबगंज एसपी ने ऋषिकेश राय को निलंबित करने की अनुशंसा की थी।
निलंबित हुए थाना प्रभारी पर साहिबगंज की मिर्जापुर चौकी और राधानगर थाने के मालखाना का प्रभार न देने का आरोप लगा है।