झारखंड

देवघर के बाबा धाम में आज से बंद हो जाएगी स्पर्श पूजा, राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियां पूरी

Sparsh Puja will stop in Baba Dham of Deoghar from today: कल यानी सोमवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम (Babadham) में एक माह का राजकीय श्रावणी मेला भी शुरू हो जाएगा।

गुरु पूर्णिमा पर दुम्मा प्रवेश द्वार में श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जाएगा। बाबा मंदिर से लेकर कांवरिया पथ तक मेले की तैयारी रविवार को ही पूरी कर ली गई है।

भक्तों के लिए बंद हो जाएगी स्पर्श पूजा

सोमवार से बाबा मंदिर में आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद हो जाएगी तथा पूरे सावन भर बाबा मंदिर में कांवरिये अरघा से जलार्पण करेंगे। बाबा मंदिर के गर्भ गृह स्थित मंझला खंड में अरघा लगा दिया जाएगा। साथ ही सावन में वीआइपी पूजा भी बंद रहेगी।

इसके लिए जिला प्रशासन (District Administration) और जिला पुलिस की ओर से इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। बीमार, बुजुर्ग व भीड़ में बचने वाले भक्तों के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker