Special Bus Service for Jharkhand High Court advocates : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ताओं के लिए मंगलवार से स्पेशल बस सेवा शुरू की गयी।
High Court के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट Advocate Association के आग्रह पर रांची नगर निगम को वकीलों के लिए बस सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था, ताकि दूर-दराज से आकर हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को यातायात की सुविधा मिल सके।
इसके बाद Ranchi Municipal Corporation ने पुराने हाई कोर्ट से नये हाई कोर्ट के लिए तीन बसों की शुरुआत की है।
पुराने हाई कोर्ट से रोजाना सुबह नौ बजे, 9:15 और 9:30 बजे से नये हाई कोर्ट के लिए खुलेगी। साथ ही नये हाई कोर्ट से वापस आने के लिए शाम के पांच बजे, 5:15 बजे और 5:30 बजे बसें संचालित होंगी।