विधायक भूषण तिर्की समेत छह आरोपियों के खिलाफ इस दिन आरोप गठन करेगी MP-MLA की विशेष अदालत

Central Desk
1 Min Read

Special court of MP-MLA will frame charges against MLA Bhushan Tirkey : मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़े एक मामले में मंगलवार को MP-MLA के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई।

इस मामले में गुमला विधायक भूषण तिर्की (MLA Bhushan Tirkey) समेत शीला टोप्पो, फ्लोरा मिंज, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार आरोपी हैं।

मामले में अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 12 जून तय की है। 12 जून को अदालत Bhushan Tirkey समेत छह आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करेगी।

बता दें कि यह मामला मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ा है। पूर्व में MP-MLA कोर्ट ने भूषण तिर्की सहित अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी थी।

घटना को लेकर गुमला थाना में भूषण तिर्की के साथ फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार के खिलाफ वर्ष 2016 में FIR (कांड संख्या 421/2016) दर्ज की गयी थी। इस मामले को 30 सितंबर 2021 को गुमला से रांची के MP-MLA कोर्ट में Transfer किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article