मेदिनीनगर: 25 व 26 मई को जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेजा।
अभियान के तहत वैसे व्यक्तियों व लाभार्थियों को टीका दिया जायेगा, जिन्होंने पहला डोज ले लिया है और उनका दूसरा डोज बाकी है या दूसरे डोज की टीका लेने से छूट गये हैं।
इसके तहत को-वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।
इसे लेकर जिले के वैसे पंचायतों में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है, जहां पहला डोज दिया गया था।
टीकाकरण की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त- शेखर जमुआर ने रविवार को समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की। अभियान के तहत 17,000 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में वैसे स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाएं, जहां पहले डोज के लिए केंद्र बनाये गये थे, ताकि लोगों को टीकाकरण कराने में सुविधा हो।
उन्होंने टीकाकरण अभियान की विशेष प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को टीका के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।
अभियान के तहत दूसरे डोज के रूप में को-वैक्सीन का डोज लगाया जायेगा।
उप विकास आयुक्त ने सभी लोगों से अपील किया है कि वे अपने नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्हें पहला डोज दिया गया था। वहीं दूसरा डोज लगाया जायेगा।
उप विकास आयुक्त ने सर्वे कार्य एवं एंटीजेन जांच की भी समीक्षा की। साथ ही सर्वे कार्य में तेजी लाने एवं जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित कराते रहने का निर्देश दिया।