Palamu Road Accident : पलामू जिले के सुलतानी बस स्टैंड (Sultani Bus Stand) NH 139 पर गुरुवार को हुई सड़क हादसे में एक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में छतरपुर की ओर से आ रही BIKE ने खड़ी हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
वहीं BIKE चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिसने घायल युवक और मृतक को स्थानीय CHC लायी। जहां घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल Aurangabad Sadar Hospital रेफर कर दिया।